डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब की राजनीति में जालंधर के सबसे बड़े शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ ‘सोनू टैंकर’ की गिरफ्तारी ने भूचाल ला दिया हैं। सोनू टैंकर जब से 350 पेटी शराब के साथ पकड़ा गया, तब से सोशल मीडिया में तरह तरह की तस्वीरें वायरल हो रहीं है। ये तस्वीरें शराब तस्कर सोनू टैंकर के साथ भाजपा, कांग्रेस और AAP के नेताओं से जुड़ी हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Wonderland में मत भेजना अपने बच्चे, जाने वजह
बशीरपुरा के ठाकुर सिंह कालोनी का रहने वाला सोनू टैंकर कभी भाजपा का कार्य़कर्ता था। उसकी सीधी तस्वीरें भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के साथ भी वायरल हो रही है।

ये हम नहीं कहते हैं, बल्कि वायरल हो रही तस्वीरें बोल रही है। मनोरंजन कालिया ही नहीं, भाजपा के नेता अमरजीत सिंह अमरी के साथ भी तस्कर सोनू टैंकर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

पंजाब में अकाली-भाजपा के बाद जब सत्ता में कांग्रेस आई तो सोनू टैंकर कांग्रेसी नेताओं का लाड़ला बन गया। जो सोनू टैंकर कल तक भाजपा नेताओं का दुलारा हुआ करता था, वहीं सोनू टैंकर सरकार बदलने के बाद कांग्रेस के विधायक रहे राजिंदर बेरी का खासमखास बन गया। यही नहीं, सोनू टैंकर सीधे तत्कालीन मुख्यमंत्री चऱणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश प्रधान रहे नवजोत सिद्धू के साथ तस्वीरें खिंचवाता नजर आता रहा है।

नवजोत सिद्धू की तो बात छोड़िए, तस्कर सोनू टैंकर की सीधी पहुंच सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर से हो गई। तस्कर सोनू टैंकर की तस्वीर नवजोत कौर सिद्धू के साथ भी दिख रही है। जालंधर में सोनू टैंकर की भाजपा और कांग्रेसी नेताओं से नजदीकियां एसे समझ सकते हैं कि भाजपा के सभी नेताओं के साथ सोनू टैंकर की तस्वीरें हैं, जो सरकार बदलने के बाद कांग्रेस के नेताओं के साथ बदस्तूर जारी रहा।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
सोनू टैंकर की जब कांग्रेस के मुख्यमंत्री और स्थानीय निकाय मंत्री समेत बड़े नेताओं में सीधे पहुंच हुई तो जालंधर में विधायक राजिंदर बेरी, मेयर रहे जगदीश राजा और दूसरे कई कौंसलर सोनू टैंकर के साथ हो गए। जानकार बताते हैं कि नेताओं के साथ फोटो खिंचवा कर सोनू टैंकर अफसरों पर रौब झाड़ता था, जिससे उसके तस्करी का धंधा बदस्तूर चलता रहे।

आपको बता दें कि पिछले दिनों ठाकुर सिंह कालोनी निवासी जतिंद कुमार उर्फ सोनू टैंकर 350 पेटी शराब के साथ पकड़ा गया है। उसके बाद सोशल मीडिया में आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ सोनू टैंकर की एक के बाद कई तस्वीरें वायरल हुई। कहा जाने लगा कि सोनू टैंकर AAP का वर्कर है, लेकिन डेली संवाद ने जब पूरे मामले की तफ्शीश की तो पता चला कि सोनू टैंकर को AAP ने प्राथमिक सदस्यता तक नहीं दी है।
शराब तस्कर सोनू टैंकर के साथ नेताओं की तस्वीरें












VIDEO – पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब ठगी करने वालों को 10 साल की सजा






