Jalandhar News: भाजपा के ‘लाड़ले’ और कांग्रेस के ‘दुलारे’ रहे सोनू टैंकर की AAP सरकार में खुली पोल, सोनू कैसे बना शराब तस्कर? तस्वीरों की जुबानी देखिए पूरा सच

Daily Samvad
6 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब की राजनीति में जालंधर के सबसे बड़े शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ ‘सोनू टैंकर’ की गिरफ्तारी ने भूचाल ला दिया हैं। सोनू टैंकर जब से 350 पेटी शराब के साथ पकड़ा गया, तब से सोशल मीडिया में तरह तरह की तस्वीरें वायरल हो रहीं है। ये तस्वीरें शराब तस्कर सोनू टैंकर के साथ भाजपा, कांग्रेस और AAP के नेताओं से जुड़ी हैं।

भाजपा नेता अमरजीत अमरी को केक खिलाता शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
ये भी पढ़ें: जालंधर के Wonderland में मत भेजना अपने बच्चे, जाने वजह

बशीरपुरा के ठाकुर सिंह कालोनी का रहने वाला सोनू टैंकर कभी भाजपा का कार्य़कर्ता था। उसकी सीधी तस्वीरें भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के साथ भी वायरल हो रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर

ये हम नहीं कहते हैं, बल्कि वायरल हो रही तस्वीरें बोल रही है। मनोरंजन कालिया ही नहीं, भाजपा के नेता अमरजीत सिंह अमरी के साथ भी तस्कर सोनू टैंकर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

मेयर रहे जगदीश राजा, भाजपा नेता अमरजीत अमरी और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर

पंजाब में अकाली-भाजपा के बाद जब सत्ता में कांग्रेस आई तो सोनू टैंकर कांग्रेसी नेताओं का लाड़ला बन गया। जो सोनू टैंकर कल तक भाजपा नेताओं का दुलारा हुआ करता था, वहीं सोनू टैंकर सरकार बदलने के बाद कांग्रेस के विधायक रहे राजिंदर बेरी का खासमखास बन गया। यही नहीं, सोनू टैंकर सीधे तत्कालीन मुख्यमंत्री चऱणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश प्रधान रहे नवजोत सिद्धू के साथ तस्वीरें खिंचवाता नजर आता रहा है।

मेयर रहे जगदीश राजा और कांग्रेसी कौंसलरों के साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर

नवजोत सिद्धू की तो बात छोड़िए, तस्कर सोनू टैंकर की सीधी पहुंच सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर से हो गई। तस्कर सोनू टैंकर की तस्वीर नवजोत कौर सिद्धू के साथ भी दिख रही है। जालंधर में सोनू टैंकर की भाजपा और कांग्रेसी नेताओं से नजदीकियां एसे समझ सकते हैं कि भाजपा के सभी नेताओं के साथ सोनू टैंकर की तस्वीरें हैं, जो सरकार बदलने के बाद कांग्रेस के नेताओं के साथ बदस्तूर जारी रहा।

कांग्रेसी नेता व विधायक रहे राजिंदर बेरी साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

सोनू टैंकर की जब कांग्रेस के मुख्यमंत्री और स्थानीय निकाय मंत्री समेत बड़े नेताओं में सीधे पहुंच हुई तो जालंधर में विधायक राजिंदर बेरी, मेयर रहे जगदीश राजा और दूसरे कई कौंसलर सोनू टैंकर के साथ हो गए। जानकार बताते हैं कि नेताओं के साथ फोटो खिंचवा कर सोनू टैंकर अफसरों पर रौब झाड़ता था, जिससे उसके तस्करी का धंधा बदस्तूर चलता रहे।

कांग्रेसी नेता व विधायक रहे राजिंदर बेरी साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर

आपको बता दें कि पिछले दिनों ठाकुर सिंह कालोनी निवासी जतिंद कुमार उर्फ सोनू टैंकर 350 पेटी शराब के साथ पकड़ा गया है। उसके बाद सोशल मीडिया में आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ सोनू टैंकर की एक के बाद कई तस्वीरें वायरल हुई। कहा जाने लगा कि सोनू टैंकर AAP का वर्कर है, लेकिन डेली संवाद ने जब पूरे मामले की तफ्शीश की तो पता चला कि सोनू टैंकर को AAP ने प्राथमिक सदस्यता तक नहीं दी है।

शराब तस्कर सोनू टैंकर के साथ नेताओं की तस्वीरें

कांग्रेसी नेता व विधायक रहे राजिंदर बेरी साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
कांग्रेसी नेता व विधायक रहे राजिंदर बेरी साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी नेता व विधायक रहे राजिंदर बेरी का प्रचार करता शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
कांग्रेसी नेता व विधायक परगट सिंह साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
कांग्रेसी नेता व विधायक परगट सिंह साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
कांग्रेसी नेता व विधायक रहे राजिंदर बेरी और पूर्व कौंसलर के साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
कांग्रेसी नेताओं के साथ शराब तस्कर सोनू टैंकर
तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के साथ शऱाब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
कांग्रेस के नेता और विधायक बावा हैनरी के साथ शऱाब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर
नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के साथ शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर

VIDEO – पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब ठगी करने वालों को 10 साल की सजा















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *