डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भाजपा जालंधर के महासचिव एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख कर जालंधर में पकड़े गए शराब तस्कर जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर की नेताओं के साथ मिलीभगत की जांच करवाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Wonderland में मत भेजना अपने बच्चे, जाने वजह
अशोक सरीन हिक्की ने पत्र में लिखा है कि पुलिस ने 325 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। यह शराब जतिंदर कुमार उर्फ सोनू टैंकर से पकड़ी गई है। शराब तस्कर सोनू टैंकर के साथ AAP नेताओं समेत कईयों की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिससे सरकार को इन नेताओं की भूमिका की जांच करवाई चाहिए।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजी गई शिकायत की कापी पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, चीफ सैक्रेटरी पंजाब सरकार, डी.जी.पी. पंजाब पुलिस, एडिशनल डायरेक्टर ईडी जालंधर जोन, पंजाब सरकार के विजिलेंस प्रमुख समेत एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग पंजाब के प्रमुख एफ.सी.टी को भी शिकायात भेजी गयी है।
VIDEO – पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब ठगी करने वालों को 10 साल की सजा






