डेली संवाद, पंजाब। Punjab Weather Update: चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा में अगले कुछ दिनों में बारिश के साथ मौसम खुशनुमा रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान उमस बढ़ने से गर्मी बढ़ी है, लेकिन अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश और तेज हवाओं के चलने से मौसम खुशनुमा बना रहेगा। मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 15, 16 व 17 जून को मौसम में बदलाव रहेगा।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहावना रहेगा। इसके साथ ही पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में बारिश और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि ‘बिपोर्जॉय’ के 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है। इसके प्रभाव से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में 15 जून की दोपहर बाद ही हवा और बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
इसका असर पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ सकता है।इसका असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में 15 से 18 जून के बीच देखा जा सकता है। इन राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो सकती है। इसके प्रभाव से 16 जून को जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच, दक्षिण पश्चिम राजस्थान में 45 से 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
VIDEO – पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब ठगी करने वालों को 10 साल की सजा






