नई दिल्ली। Weather Update Today: पंजाब समेत देश में मौसम का मिजाज तेजी का साथ बदल रहा है। गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली हैं। पंजाब, बिहार और छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश होगी, जिससे पारा गिरेगा। इससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी, जबकि 15 और 16 जून को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। विभाग के अनुसार, 17 और 18 जून को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे।
राज्य मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के कई जिलों में आज तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। हालांकि, 14 जून यानी बुधवार से बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे लोगों को गरमी से राहत मिल सकती है। पिछले दो दिनों से प्रचंड गर्मी पंजाब में पड़ रही है।
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर गर्लफ्रैंड के कपड़े उतरवाए
बिहार के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश हुई। मानसून के समय से एक दिन राज्य में आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, उन्हें अभी और गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज तापमान के 30 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।
VIDEO – पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब ठगी करने वालों को 10 साल की सजा






