ED Raid: बिजली मंत्री के घर ED ने मारा छापा, हिरासत में लेने पर रो पड़े मंत्री, देखें VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read
Raid

चेन्नई। ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार तड़के बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी (Tamil Nadu Electricity Minister V Senthil Balaji) के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने बुधवार तड़के छापेमारी की और पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। ईडी के अधिकारियों के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी रो पड़े।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Wonderland में मत भेजना अपने बच्चे, जाने वजह

अधिकारियों ने पूछताछ करने से पहले बिजली मंत्री को अस्पताल में जांच के लिए ले गए। मालूम हो कि कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डीएमके नेता के करूर स्थित आवास और राज्य सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर दिन भर छापेमारी करने के बाद ईडी के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है। इसके अलावा करूर में उनके भाई और एक करीबी सहयोगी के ठिकानों पर भी ईडी द्वारा छापेमारी की गई।

वहीं, डीएमके राज्यसभा सांसद एनआर एलंगो ने समाचार एजेंसी से कहा कि मंगलवार सुबह सात बजे तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया। कल सुबह से लेकर अब तक 14 जून की रात 2:30 बजे तक उन्हें किसी भी दोस्त, रिश्तेदार और उनके वकील से मिलने नहीं दिया गया।

https://twitter.com/ANI/status/1668737885242286080?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1668737885242286080%7Ctwgr%5E8d5ebcf242c1179c79d59de048858868fae74350%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fnews%2Fnational-ed-completes-raids-at-tamil-nadu-electricity-minister-v-senthil-balaji-residence-in-money-laundering-case-23440845.html

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

उन्होंने आगे कहा कि सेंथिल को 2 बजे अचानक उठाकर ओमंदुरार सरकारी अस्पताल लाया गया। ऐसा लगता है कि जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उन्हें होश नहीं था। हम चिकित्सा स्थिति का सटीक विवरण नहीं जानते हैं लेकिन यह पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक गिरफ्तारी है क्योंकि गिरफ्तारी के बारे में उन्हें या उनके रिश्तेदारों या दोस्तों को नहीं बताया गया। उन्होंने आगे कहा कि ईडी ने गैरकानूनी काम किया है। हम कानूनी तौर पर इससे लड़ेंगे।

VIDEO – पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अब ठगी करने वालों को 10 साल की सजा















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *