Government Jobs: सरकार ने निकाली बंपर नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

Daily Samvad
4 Min Read

नई दिल्ली। Government Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार पुलिस में 21 हजार 391 पदों पर कॉन्स्टेबल के पदों पर ​​​​​वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 20 जुलाई तक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। 21 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21,700 से 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत उम्मीदवार को कक्षा 12वीं की परीक्षा न्यूनतम अंकों के साथ पास होना जरुरी है।

ये हैं पद

  • जनरल – 8556
  • ईडब्ल्यूएस – 2140
  • अनुसूचित जाति – 3400
  • अनुसूचित जनजाति – 228
  • ईबीसी – 3842
  • ईसा पूर्व – 2570
  • बीसी महिला – 655

फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यता

  • पिछड़े व सामान्य वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी होनी चाहिए।
  • महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी होनी आवश्यक है, चाहे महिला किसी भी वर्ग की हो।
  • अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी होना जरुरी है।
  • अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 162 सेमी होनी आवश्यक है।
  • सामान्य एवं पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए सीना बिना फुलाए 81 सेमी व फुला कर 86 सेमी होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 79 सेमी व फुला कर 84 सेमी होनी चाहिए।

यह है भर्ती प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी। रिटन टेस्ट 100 नंबर का होगा। जिसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का वक्त दिया जाएगा। ऐसे में रिटन टेस्ट में 30% से कम अंक लाने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे

यह है आयु सीमा

  • सभी महिला और पुरुष की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के महिलाओं और पुरुषों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • अत्यंत पिछड़े वर्ग और पिछड़े वर्ग के पुरुषों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए।
  • पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए।ॉ
  • अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कितनी है आवेदन फीस

बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग और राज्य के बाहर के उम्मीदवार चाहे वे किसी भी वर्ग के हों उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 675 रुपए फीस देनी होगी।

जबकि बिहार राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी वर्ग कोटि की महिला उम्मीदवार और थर्ड जेंडर उम्मीदवार को आवेदन के लिए 180 रुपए फीस देनी होगी। फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन हो सकेगा।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद बिहार पुलिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन पढ़ें और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।
  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

VIDEO – स्मार्ट सिटी घोटाला: 10 करोड़ की रोड 10 महीने में ध्वस्त

Smart City Scam | 10 करोड़ की रोड 10 महीने में ध्वस्त | Vigilance जांच की मांग |  Daily Samvad
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *