Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स में समर कैंप संपन्न : बच्चों ने की खूब मस्ती और सीखी नई स्किल्स

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन व कपूरथला रोड ब्रांच में दस दिन से चल रहे समर कैंप का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यातिथि की भूमिका डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर- सीएसआर, इनोसेंट हार्ट्स) ने निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Wonderland में मत भेजना अपने बच्चे, जाने वजह

छात्रों द्वारा समर कैंप के दौरान सीखी विभिन्न गतिविधियों को मंच प्रदान किया गया, जिसमें छात्रों ने भरपूर उत्साह दिखाते हुए अपनी अंतर्निहित कला व प्रतिभा का परिचय दिया। म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट में छात्रों ने विभिन्न वाद्ययंत्रों जैसे- ड्रम, पियानो, गिटार बजाकर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। विभिन्न ग्रुप्स में विभाजित बच्चों ने वेस्टर्न डांस में अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए बॉलीवुड स्टाइल, फ़्री स्टाइल, टटिंग डांस, क्लासिकल फ़्यूजन तथा अर्बन हिप हॉप नृत्य कर समा बाँध दिया।

पब्लिक स्पीकिंग में बच्चों ने वाचन कला की सुंदर प्रस्तुति दी। उनका आत्मविश्वास, दक्षता, विषय पर फोकस, संचार कौशल सब देखने योग्य थे। आर्ट के अंतर्गत विद्यार्थियों ने लिप्पन आर्ट, मार्बल आर्ट, ऑयल पेस्टल, वॉटर कलरिंग, गिफ़्ट रैपिंग के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित किया‌। इसके अतिरिक्त अध्यापिकाओं ने भी अपनी-अपनी परफॉर्मेंस दी।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

मुख्यातिथि डॉ. पलक गुप्ता बौरी द्वारा समर कैंप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। समर कैंप के सफल आयोजन के लिए डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स शर्मिला नाकरा एवं पूरी टीम की प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों को इसी प्रकार प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि बच्चों को सही मंच मिलने पर वे नए कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं।

VIDEO – स्मार्ट सिटी घोटाला: 10 करोड़ की रोड 10 महीने में ध्वस्त

Smart City Scam | 10 करोड़ की रोड 10 महीने में ध्वस्त | Vigilance जांच की मांग |  Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *