नई दिल्ली। NEET Result 2023: देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा मंगलवार, 13 जून 2023 को की गई।
इसके साथ ही एजेंसी ने परिणाम देखने के लिए 3 लिंक आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर एक्टिव किया है, जिनके माध्यम से परिणाम देखा जा सकता है। ऐसे में जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
दूसरी तरफ, एनटीए द्वारा साझा की गई विज्ञप्ति के मुताबिक तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरूण च्रक्रवर्ती दोनों ही संयुक्त रूप से नीट यूजी 2023 टॉपर लिस्ट में पहला स्थान (AIR 1) प्राप्त किया है। तमिलनाडु के विल्लुपुरम में रहने वाले प्रबंजन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रबंजन के माता और पिता दोनों ही शिक्षक हैं। इस बार की 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों वाली नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रबंजन अपनी सफलता का मूल मंत्र साझा करते हुए बताया कि नीट पैटर्न आधारित क्वेश्चंस की लगातार प्रैक्टिस से वे ऐसा प्रदर्शन कर सके।
ये भी पढ़ें: जालंधर के Wonderland में मत भेजना अपने बच्चे, जाने वजह
माता-पिता के साथ-साथ प्रबंजन अपनी सफलता के लिए के अपने स्कूल मैनेजमेंट को श्रेय देते हैं। नीट यूजी 2023 में 720 अंक यानी 99.9999019 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले प्रबंजन जनरल कटेगरी से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। प्रंबजन ने 12वीं की परीक्षा में भी 500 में से 463 अंक (93.2 फीसदी) अंक प्राप्त किए थे।
बता दें कि एनटीए ने नीट यूजी 2023 का आयोजन परीक्षा के लिए पंजीकृत 20,87,462 उम्मीदवारों के लिए 7 मई 2023 को किया था। परीक्षा देश और विदेशों के कुल 499 शहरों में बनाए गए 4097 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके बाद एनटीए ने आंसर-की को 11 जून को जारी किया था और इन पर उम्मीदवारों से आपत्तियों को 12 जून तक आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद परिणाम 13 जून की शाम घोषित कर दिए गए।