Shah Rukh Khan: इवेंट के दौरान महिला फैंस ने शाहरुख खान को किया किस, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, दुबई। Shah Rukh Khan: हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक इवेंट को लेकर दुबई पहुंचे थे। इसी दौरान वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक महिला शाहरुख़ खान को किस करती हुई नजर आ रही है। पठान एक्टर यहां भी जाते है फैंस उनपर भरपूर प्यार बरसते नजर आते है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के Wonderland में मत भेजना अपने बच्चे, जाने वजह

मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान अपने करीबी दोस्त के रियल स्टेट ब्रांड को प्रमोट करने आए थे, जहां इवेंट के बाद वह गेस्ट से तो रूबरू हुए ही, लेकिन उन्होंने अपने फैंस से भी मुलाकात की। इस इवेंट के दौरान एक महिला ने शाह रुख खान को किस कर दिया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे और कई यूजर्स ने उसे lucky भी बताया।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

वीडियो सामने आते ही फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे है वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, खुशकिस्मत लोग’। दूसरे ने लिखा, ‘जेल में डालो इस लड़की को’। तो वही तीसरे ने लिखा, ‘अलग ही औरा है शाहरुख सर का, जब भी कोई फैन किस करता है कभी गुस्सा नहीं होते’। दूसरे यूजर ने लिखा, “ये गॉसिप वाली आंटी किस करने के बाद हंस रही हैं, बहुत ही खराब”।

VIDEO – स्मार्ट सिटी घोटाला: 10 करोड़ की रोड 10 महीने में ध्वस्त

Smart City Scam | 10 करोड़ की रोड 10 महीने में ध्वस्त | Vigilance जांच की मांग |  Daily Samvad











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *