डेली संवाद, चंडीगढ़। IKIO Lighting share price: एलईडी लाइट बनाने वाली कंपनी आईकेआईओ लाइटिंग के शेयरों की शुक्रवार को दमदार लिस्टिंग (IKIO Lighting Listing) हुई। एनएसई पर कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 37.71 फीसदी प्रीमियम या 107.5 रुपये के उछाल के साथ 285 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए।
बीएसई पर कंपनी के शेयर 37.19 फीसदी के उछाल के साथ 391 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए। अनलिस्टेड मार्केट में IKIO Lighting के शेयर 99 रुपये के प्रीमियम के साथ उपलब्ध थे। इससे संकेत मिल रहे थे कि कंपनी की शेयरों की दमदार लिस्टिंग हो सकती है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 607 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
इस आईपीओ से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल कंपनी कर्जों को चुकाने, अपनी सब्सिडियरी आईकेआईओ सॉल्यूशन्स के लिए नोएडा में नई फैसिलिटी लगाने और अन्य सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इसके तहत कंपनी ने नए शेयर जारी कर 350 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वहीं, मौजूदा प्रमोटर्स ने 90 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश की है।
ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई
इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पांस मिला। इस तरह यह आईपीओ इस साल का अब तक का सफल आईपीओ साबित हुआ। IKIO Lighting को 67 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। क्वालिफाइड इंस्टीच्युशनल बायर्स की कैटेगरी में इस आईपीओ को 163.58 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। इसी तरह नॉन-इंस्टीच्युशनल इंवेस्टर्स की कैटेगरी में इस आईपीओ को 63.35 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ।