Punjab News: पंजाब में अमित शाह की होने वाली रैली की तैयारियों का राजेश बाघा ने लिया जायजा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: मोदी सरकार के सुशासन और गरीब कल्याण के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर 18 जून को गुरदासपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आयोजित होने वाली रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी पंजाब के महासचिव राजेश बागा ने रैली स्थल का दौरा किया और वहां पर चल रही तैयारियां का जायजा लिया।

इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रभारी व पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवबीर सिंह राजन, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व भाजपा नेता आदि भी उपस्थित थे। राजेश बागा ने कहा कि केंद्र सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों को पंजाब में जन-जन तक पहुँचाने के लिए भाजपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर राज्य में शुरू किए गए ‘महा-जनसंपर्क अभियान’ को बेहद सफलता मिली है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

इसके तहत समूचे पंजाब में भाजपा कार्यकर्त्ता सुदूर स्थित घरों तक के दरवाजे खटखटा कर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों व जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करवा रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब में केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा हर जिले में पत्रकारवार्ता आयोजित करके केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा जा रहा है।

इसी कड़ी में विभिन्न संसदीय सीटों पर रैलियाँ आयोजित कर भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं द्वारा एनडीए सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश किया जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 जून को गुरदासपुर की जनता से रु-ब-रु होंगें।

ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई

राजेश बागा ने कहा कि मोदी सरकार 9 साल से सुशासन और गरीबों का कल्याण कर रही है, जिसके बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 जून को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे तथा केंद्र की एनडीए सरकार की नौ साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करें। इस मौके पर भाजपा पंजाब का नेतृत्व भी मौजूद रहेगा। उन्होंने सभी को इस रैली में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का भी आह्वान किया।

VIDEO – नूरां सिस्टर्स की कौव्वाली पर झूम उठा पंडाल, देखें

Nooran Sisters Live| नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली... अली ... पर सब को झुमाया। Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *