डेली संवाद, युगांडा। ISIS Attack In School: इस समय की बड़ी खबर युगांडा (Uganda) से सामने आ रही है। खबर है कि युगांडा के एक स्कूल में ISIS आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस आंतकी हमले में करीब 25 लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बताया कि पूर्वी कांगो स्थित युगांडा के एक समूह एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (ADF) के सदस्यों ने 16 जून की देर रात मपोंडवे में लुबिरिरा सेकेंडरी पर हमला कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रावास में आग लगा दी और इसके साथ ही वहां का सारा खाना लूट कर ले गए।
ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई
इस बात की जानकारी वहां की पुलिस ने दी है। पुलिस ने बताया कि अब तक स्कूल से 25 शवों को बरामद कर पास के अस्पताल भेजे जा चुके है। वहीं इस हमले में घायल आठ लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मरने वालों में कितने स्कूल के बच्चे शामिल है।
VIDEO – नूरां सिस्टर्स की कौव्वाली पर झूम उठा पंडाल, देखें






