Punjab News: मुझे ‘पागल’ कहना चाहते हो तो बेशक कहिए क्योंकि मुझ पर लोगों की मोहब्बत का ‘पागलपन’ सवार है : भगवंत मान

Daily Samvad
4 Min Read
CM Bhagwant Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से टिप्पणी का जवाब देते हुये कहा कि निःसंदेह उन पर पंजाब के विकास का पागलपन सवार है क्योंकि वह दिन-रात पंजाब निवासियों की सेवा में जुटे हुए हैं और अपने या परिवार के निजी फायदे की ख़ातिर काम नहीं करते।

मुख्यमंत्री ने व्यंग्य कसते हुये कहा कि सुखबीर बादल और उसके परिवार के दोगले किरदार और पंजाब और पंजाबियों के विरुद्ध किये गुनाहों के बारे हर कोई भली-भाँति जानता है। भगवंत मान ने कहा, “ मुझे दूसरे राज्यों और विदेशों में से पढ़े हुए सुखबीर बादल की हालत पर तरस आता है जिसको ऐतिहासिक और भौगोलिक तौर पर राज्य संबंधी जरा सी भी समझ नहीं है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

भगवंत मान ने कहा कि सुखबीर की तुच्छ बुद्धि का अंदाज़ा तो इस बात से लगाया जा सकता है कि उसे राज्य की सेवा कर चुके मुख्यमंत्रियों के नाम तक भी नहीं पता।“ मुख्यमंत्री ने सुखबीर बादल को चुनौती देते हुये कहा, “ आपके हिसाब से तो मैं पागल हूँ क्योंकि मैं लोगों को लूट का शिकार नहीं बनाता, मैं नशों के सौदागरों को संरक्षण नहीं देता, राज्य में लगने वाले उद्योगों में हिस्सा नहीं मांगता, माफिये को सिर नहीं उठाने देता और राज्य को रास्ते से उतारने वाले घृणित मंसूबों का हिस्सेदार नहीं बनता।

मुझ पर तो पंजाब के नौजवानों को रोज़गार देने, लोगों को मुफ़्त बिजली, आम आदमी क्लीनिक खोलने और लोगों की भलाई करने का पागलपन सवार है।“ भगवंत मान ने कहा कि वह पिछले सत्ताधारियों की तरह ग़ैर-कानूनी ढंग से पैसा नहीं कमाते बल्कि उन पर समर्पित भावना के साथ राज्य की सेवा करने का जुनून सवार है।

ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई

मुख्यमंत्री ने सुखबीर बादल को कहा, “आपको और आपके कुनबे के बाकी सदस्यों को तो आपके पिता के कारण कुर्सियां नसीब हुई हैं जबकि मैं लोगों के भरोसे और प्यार स्वरूप राज्य के सेवा निभा रहा हूं।“ भगवंत मान ने कहा कि सुखबीर और उसकी जुंडली ने अपने संकुचित हित पालने के लिए राज्य को लूटा जिस कारण लोगों ने इनको सत्ता से उखेड़ कर फेंक दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पंजाब निवासियों की ख़ातिर अपना जीवन समर्पित किया है जबकि इन नेताओं ने सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने परिवारों की ख़ातिर काम किया है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने राज्य के हित दांव पर लगा कर परिवारवाद को प्राथमिकता दी। भगवंत मान ने कहा कि वह पंजाब को फिर रंगला पंजाब बनाने के लिए संजीदगी से यत्न कर रहे हैं।

हां मैं पागल हूं…. CM Bhagwant Mann का बड़ा कबूलनामा… देखें खुद को क्यों कहा पागल















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *