डेली संवाद, कनाडा। Punjabi Boy Died In Canada: विदेश से आए दिन पंजाबियों की मौत की खबरें सामने आती रहती है रोटी रोटी कमाने के लोए विदेश गए कईं पंजाबी युवक मौत की भेट चढ़ गए है। ऐसा ही एक मामला अब कनाडा से सामने आया रहा है। खबर है कि 6 महीने पहले विदेश गए पंजाबी युवक की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम नवजोत सिंह पुत्र निर्वैल सिंह बताया जा रहा है। जिसकी उम्र करीब 23 साल थी। वह तरनतारन के ढोटियां का था जो 6 पहले ही रोजी रोटी कमाने के लिए अपनी पत्नी के साथ कनाडा चला गया था। उसकी करीब 8 माह पहले रमनदीप कौर नाम की लड़की के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद वह कनाडा के ब्रैंपटन चला गया था।
ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई
बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है। जानकारी मिली है कि शुक्रवार की दोपहर वह बाथरूम में नहा रहा था तो अचानक उसको हार्ट अटैक आ गया यहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। परिवार द्वारा नवजोत सिंह के शव को सरकार से भारत लाने की मांग की जा रही है।
VIDEO – नूरां सिस्टर्स की कौव्वाली पर झूम उठा पंडाल, देखें







