डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बाद एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंगलवार, 20 जून 2023 को कच्चा तेल बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा था। कच्चे तेल का दाम 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा था। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.24 फीसदी गिरकर 71.34 डॉलर प्रति बैरल पर है, तो वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.04 फीसदी चढ़कर 76.12 डॉलर प्रति बैरल पर था।
इस बीच, देश के तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी कर दिए हैं। नई दिल्ली समेत कई शहरों में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कुछ ऐसे भी शहर हैं, जहां पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली बदलाव हुआ है। नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये है और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है और कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां एक लीटर पेट्रोल 96.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई
लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे घटकर 89.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पटना में एक लीटर पेट्रोल 108.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। राजस्थान के जयपुर में भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
CM भगवंत मान ने जालंधर को दी बड़ी सौगात, देखें






