International Yoga Day: प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका से देश को किया संबोधित, कहा- ‘योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है’

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। International Yoga Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से योग दिवस के मौके पर भारत की जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी से वीडियो संदेश के जरिए जुड़ रहा हूं, लेकिन योग कार्यक्रम से भाग नहीं रहा हूं। आज भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे मैं संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक भव्य योग कार्यक्रम में भाग लूंगा।

भारत के आमंत्रण पर 180 से अधिक देशों का जमावड़ा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के मौके पर कहा, आपको याद होगा कि जब 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा गया था तो रिकॉर्ड संख्या में देशों ने इसका समर्थन किया था। तब से, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है।

ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के योग दिवस के कार्यक्रमों को ओशन रिंग ऑफ योगा ने और खास बना दिया है। इसका विचार योग के विचार और समुद्र की विशालता के बीच अंतर्संबंध पर आधारित है। आज दुनिया भर में लोग योग और वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांतों पर एक साथ योग का अभ्यास कर रहे हैं। हमारे शास्त्र कहते हैं कि योग से हमें स्वास्थ्य, स्फूर्ति और शक्ति प्राप्त होती है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्षों में स्वच्छ भारत और स्टार्टअप जैसी चीजों में जो असाधारण गति देखी गई है, उसमें इस ऊर्जा का प्रभाव देखा गया है। भारत की संस्कृति हो या सामाजिक संरचना, अध्यात्म हो या हमारी दृष्टि… हमने हमेशा अपनाई हुई परंपरा का स्वागत किया है, नए विचारों की रक्षा की है। हमने विविधता का जश्न मनाया है। योग ऐसी हर संभावना को मजबूत करता है।

CM भगवंत मान ने जालंधर को दी बड़ी सौगात, देखें

Jalandhar को CM Bhagwant Mann ने दी बड़ी सौगात | Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *