डेली संवाद, करतारपुर। Jalandhar News: जालंधर के करतारपुर से बड़ी खबर है। करतारपुर में एक जिम मालिक की गंदी करतूत का पर्दाफाश हुआ है। जिम मालिक ने एक युवक को नशा देकर कुकर्म किया है। यहीं नहीं उसने साथी के साथ मिलकर कुकर्म की वीडियो भी बनाई। वीडियो में अलग-अलग एंगल से शॉट लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
वीडियो पुरानी है या नई इसकी डेली संवाद पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जिस युवक के साथ जिम मालिक कुकर्म कर रहा है उसे कोई नशा दिया गया है। वह बेड पर बेसुध पड़ा है और जिम का मालिक उसके साथ कुकर्म कर रहा है। बीच-बीच में युवक उठने की कोशिश भी करता है, लेकिन नशा ज्यादा होने के चलते उठ नहीं पाया।
जानकारी के मुताबिक जिस युवक के साथ कुकर्म किया गया वह जिम में एक्सरसाइज के लिए आता था। लेकिन जिम के मालिक ने युवक को अपने साथियों की मदद से नशा दे दिया। जब वह बेसुध हो गया तो उसे अपने बेडरूम में ले गया।
ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जिस युवक के साथ कुकर्म हुआ है उसकी उम्र अभी 15 साल के करीब है। लोगों ने बताया कि कुकर्म के बाद युवक से मारपीट भी की गई। उसे डराया धमकाया गया कि यदि वह पुलिस के पास गया तो उसकी वह हत्या करवा देगा।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






