Punjab News: गुरबाणी के प्रसारण को लेकर मान सरकार का फैसला नहीं होगा लागू, शिरोमणि कमेटी ने किया बड़ा ऐलान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: गुरबाणी के प्रसारण को लेकर शिरोमणि कमेटी और पंजाब सरकार के बीच अनबन बढ़ सकती है। पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में पास किए गए सिख गुरुद्वारा संशोधन बिल 2023 को शिरोमणि कमेटी ने खारिज कर दिया है। इस बीच शिरोमणि कमेटी ने सरकार के फैसले के खिलाफ अपनी अगली रणनीति तैयार करने के लिए 26 जून को सिख संगठन के जनरल हाउस की विशेष बैठक बुलाई है।

शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इस फैसले को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। इस सिख विरोधी कृत्य का हर स्तर पर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए 26 जून को तेजा सिंह समारी हॉल में शिरोमणि कमेटी की विशेष आम बैठक बुलाई गई है।

ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई

शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि देश ने सिख धर्म और सिख संस्थानों में सरकारी दखल को कभी बर्दाश्त नहीं किया और अब भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि शिरोमणि समिति की स्थापना के समय भी ब्रिटिश सरकार ने एक सरकारी समिति का गठन किया था, जिसे सिखों ने अस्वीकार कर दिया और राष्ट्र की अपनी समिति स्थापित की। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार भी अंग्रेजों की राह पर चल रही है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि अगर पंजाब सरकार इस कानून को लागू करने की कोशिश करती है तो इससे सख्ती से निपटा जाएगा। शिरोमणि कमेटी इस मामले में तमाम तरह के विकल्पों पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि सिख संगठन इस मामले में राष्ट्रपति और राज्यपाल से मुलाकात करेगा और कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार अपने दम पर सिख गुरुद्वारा अधिनियम में कोई संशोधन नहीं कर सकती है।

CM भगवंत मान ने जालंधर को दी बड़ी सौगात, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *