Transfers Posting News: नगर निगम के 19 इंजीनियरों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Transfers Posting News: जालंधर नगर निगम के बीएंडआर ब्रांच के 19 इंजीनियरों को इधर से उधर किया गया है। इसमें 16 जेई भी शामिल हैं। दावा किया गया है कि इससे कामों में पारदर्शिता आएगी। वहीं, जेई के एरिया बदलने के बाद निगम में आज दिनभर चर्चा रही है कि इस तरह से करप्शन नहीं खत्म होगा। अगर करप्शन खत्म करना है तो उन्हें जालंधर से किसी दूसरे नगर निगम में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलिश ने बीएंडआर ब्रांच के 16 जूनियर इंजीनियर (JE) कास आपस में तबादला कर दिया है। आज जिन जूनियर इंजीनियरों के हलके आपस में बदले गए हैं, उनमें जेई चंदन, सुशविंदर, जय सिंह, युवराज सिंह, गीतांश, पारुल, परितोष, राज कुमार, दविंदर कुमार, कार्तिक, अवतार कुमार, सतीश कुमार, रघु खंडेलवाल, नवजोत सिंह, पवन कुमार और अमरजीत सिंह शामिल थे।

ये भी पढ़ें: हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश, महिला को न्यूड कर VIDEO बनाई

निगम कमिश्नर ने सैनिटेशन ब्रांच के एक्सियन बलजीत सिंह को वैस्ट विधानसभा हलके के ओएंडएम सेल का काम सौंपा गया है जबकि एक्सियन सुखविंदर सिंह को उत्तरी विधानसभा हलके के ओएंडएम सेल के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का काम भी दिया गया है। एक्सियन जसपाल सिंह अब सेंट्रल हलके की सफाई का काम भी देखेंगे।

पढ़ें ट्रांसफर लेटर

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें

CM Bhagwant Mann ने Sukhbir Badal की खोल दी पोल | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *