Electricity Rates: दिन में सस्ती और रात में महंगी होगी बिजली, सरकार उठाने जा रही है ये बड़ा कदम

Daily Samvad
2 Min Read
Power Cut

डेली संवाद, नई दिल्ली। Electricity Rates: बिजली की दरों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि केंद्र सरकार बिजली की दरों में बदलाव नए नियम बनाने जा रही है बिजली मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में आने वाले नए बिजली नियमों से दिन के दौरान बिजली दरों में 20% तक की कमी और रात के पीक आवर्स के दौरान 20% की बढ़ोतरी हो सकेगी।

ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी

मंत्रालय ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। उम्मीद है कि प्रणाली की मदद से उस समय ग्रिड पर मांग कम हो जाएगी जब बिजली की खपत सबसे अधिक होती है, खासकर जब कई भारतीय परिवार काम के बाद एयर कंडीशनर का उपयोग करते हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

यह नियम अप्रैल 2024 से वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए और एक साल बाद कृषि क्षेत्र को छोड़कर अधिकांश अन्य उपभोक्ताओं के लिए लागू होगा। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एक बयान में कहा, “चूंकि सौर ऊर्जा सस्ती है, इसलिए सौर ऊर्जा के उपयोग के घंटों के दौरान टैरिफ कम होगा, इसलिए उपभोक्ताओं को फायदा होगा।”

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *