डेली संवाद, चंडीगढ़। Government Jobs: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SEBI की आधिकारिक साइट sebi.gov.in पर ऑफिसर ग्रेड ए पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जून 2023 को शुरू हुई, जो 9 जुलाई 2023 को समाप्त होगी।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
यह भर्ती अभियान 25 सहायक प्रबंधक पदों को भरेगा। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कानून में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी
चयन प्रक्रिया में तीन चरण की प्रक्रिया शामिल है यानी स्टेज I (ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट जिसमें 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं), स्टेज II (ऑनलाइन टेस्ट जिसमें 100 अंकों के दो पेपर शामिल हैं) और स्टेज III (साक्षात्कार)। चरण I में पेपर 1 और पेपर 2 के लिए नकारात्मक अंकन (प्रश्न के लिए दिए गए अंकों का 1/4) होगा।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






