Rahul Gandhi: राहुल बात मान लो, अब शादी कर लो, आपकी मम्मी भी शिकायत कर रही हैं, देखें लालू यादव का मजाकिया अंदाज

Daily Samvad
3 Min Read

पटना। Rahul Gandhi: राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि विपक्ष के नेताओं ने राहुल गांधी से विवाह करने की सलाह दी है। यहां तक कि लालू यादव (Lalu Yadav) ने राहुल गांधी को सीधे कहा कि – महाराज अब तो शादी कर लो…। आपको बता दें कि बिहार के पटना में 15 विपक्षी दलों की एक महा बैठक हुई। बैठक में देश के कई बड़े दिग्गज नेता भी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

विपक्षी बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के सभी नेताओं ने अपनी बात रखी। वहीं, इस दौरान लालू यादव (Lalu Yadav) अपने पुराने अंदाज में दिखे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की शादी की बात करके थोड़ा मजाकिया माहौल बनाया। लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दूल्हा बनें हम बाराती बनेंगे।

राहुल गांधी की शादी को लेकर और क्या बोले लालू यादव, देखें

उन्होंने पीसी के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की शादी को लेकर ऐसी बात कही कि सभी लोग हंसने लगे। लालू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने काफी अच्छा काम किया है। देशभर में पैदल यात्रा की। इस दौरान इनकी दाढ़ी भी बढ़ गई।

ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी

अब थोड़ी छोटी कराई है, ये ठीक है, पर इन्होंने शादी को लेकर हमारी सलाह नहीं मानी। शादी कर लेनी चाहिए थी। अभी भी समय बीता नहीं है। शादी कर लीजिए, हमारी बात मानिए। आपकी मम्मी हमसे शिकायत करती हैं कि आप उनकी बात नहीं मानते, शादी नहीं करते हैं।

क्या बोले राहुल गांधी?

इसपर राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया है तो शादी हो जाएगी। लालू यादव ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब अमेरिका में जाकर चंदन बांट रहे हैं। गोधरा के बाद अमेरिका ने अपने टूरिस्ट को भारत जाने से मना कर दिया था। ये लोग ये बात कैसे भूल गए। आज देश टूट की कगार पर खड़ा है. देश में महंगाई बढ़ती जा रही है।

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *