डेली संवाद, नई दिल्ली। Ruturaj Gaikwad: BCCI ने बीते दिन यानी शुक्रवार, 23 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया। टीम इंडिया को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है। गायकवाड़ पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। गायकवाड़ के सेलेक्शन पर चेन्नई सुपर किंग्स के उनके साथी ओपनर डेवोन कॉनवे ने ट्वीट किया है।
उनका रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है। इसमें लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, राइड हैंड बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: पंजाब के मशहूर रैपर हनी सिंह को गैंगस्टरों ने दी जान से मारने की धमकी
इन तीनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। गायकवाड़ को टेस्ट के साथ-साथ वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है। गायकवाड़ के अलावा मुकेश कुमार को भी टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






