Asian Kabaddi Championship 2023: Asian Kabaddi Championship 2023 कहां देखें? टीम, मैच और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Asian Kabaddi Championship 2023: रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के बुसान में 27 से 30 जून तक आयोजित होने वाली एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम शिरकत करने के लिए तैयार है। इस चार-दिवसीय कॉन्टिनेंटल प्रतियोगिता का आयोजन छह साल के अंतराल के बाद हो रहा है। चैंपियनशिप का पिछला संस्करण साल 2017 में ईरान के गोरगन में खेला गया था। कबड्डी टूर्नामेंट के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में उपलब्ध होगी।

एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 में कुल मिलाकर छह देशों की टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें भारत, ईरान, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, जापान, चीनी ताइपे और हांगकांग शामिल हैं। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार, 27 जून को कोरिया के ख़िलाफ करेगी। इससे पहले टूर्नामेंट के 8वें संस्करण का पहला मुक़ाबला ईरान और चीनी ताइपे के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

2023 एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप सिंगल-लेग राउंड-रॉबिन प्रारूप में आयोजित की जाएगी और लीग स्टेज के बाद शीर्ष दो टीमें 30 जुलाई को फ़ाइनल में भिड़ेंगी। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम प्रतियोगिता की मौजूदा चैंपियन है। 2017 संस्करण के फ़ाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 36-22 से मात देकर ख़िताब हासिल किया था।

1980 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से, भारत एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में सफलतम पुरुष टीम रही है, जिसने आठ संस्करणों में से सात ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया है। भारत के अलावा अब तक सिर्फ़ ईरान की टीम इस चैंपियनशिप को जीतने में सफल हो सकी है। साल 2003 में मलेशिया के कांगर में आयोजित संस्करण में ईरान ने ख़िताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You

भारत ने बुसान प्रतियोगिता के लिए 12 सदस्यीय कबड्डी टीम की घोषणा की है, जिसमें प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के कुछ शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं। पीकेएल में पिछले सीज़न के प्रमुख रेडर रहे अर्जुन देशवाल, नवीन कुमार और पवन सहरावत जैसे अनुभवी रेडरों के साथ मिलकर भारतीय आक्रमण को धार देंगे। इसके अलावा सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, सुरजीत सिंह और नितेश कुमार की मौजूदगी से भारत के डिफ़ेंस को मज़बूती मिलेगी।

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *