Hair Care Monsoon: बारिश के मौसम में गिरने लगते हैं बाल, नुकसान से बचने के लिए करें ये चीजें

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Hair Care Monsoon: भारत के अधिकतर हिस्सों में मानसून (Monsoon) जल्द ही दस्तक दे देगा। बारिश के मौसम में सेहत और त्वचा ही नहीं बालों को भी खासा नुकसान होता है। बालों के गिरने जैसा बड़ा नुकसान लोगों को खासा परेशान करता है। ये भी माना जाता है कि बारिश के मौसम में बाल तेजी से गिरने लगते हैं।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

एक्सपर्ट्स का मानना है कि बारिश के दौरान हवा में ज्यादा नमी रहती है। इसके अलावा पसीना और गर्मी भी बालों को खासा प्रभावित करते हैं। इस आर्टिकल में हम बताने जा जा रहे हैं कि किस तरह बारिश के दौरान भी आप बालों का गिरना कम कर सकते हैं। बस आपको रूटीन में इन चीजों को करना होगा।

भीगने पर तुरंत करें शैंपू

बारिश के दौरान अगर आप गलती से भीग जाते हैं तो तुरंत स्कैल्प को शैंपू से क्लीन करें। बारिश के पानी में केमिकल या बैक्टीरिया भी हो सकता है जो बालों के गिरने की वजह बन सकता है। बारिश का पानी स्कैल्प में जाकर अंदर से नुकसान पहुंचा सकता है। इसके अलावा आपके बाल भी ड्राई हो सकते हैं।

गुनगुने पानी का इस्तेमाल

बारिश के पानी में भीगे हुए बालों पर शैंपू करते समय गुनगुना पानी ही इस्तेमाल में लें। हल्के गर्म पानी से बालों में हुई चिपचिपाहट और गंदगी दूर हो जाएगी। आप शॉवर ले सकते हैं जिससे आपका दिमाग भी रिलैक्स फील करेगा। गुनगुने पानी के इस्तेमाल से स्कैल्प में जमे जर्म्स तक खत्म हो जाते हैं।

स्कैल्प को ड्राई रखें

मौसम में नमी और गंदगी के कारण स्कैल्प में डैंड्रफ बनता है जो हेयर फॉल का कारण बनता है। स्कैल्प और हेयर को पोषण देने के लिए ऑयलिंग करें लेकिन ड्राईनेस भी जरूरी है। स्कैल्प को ड्राई रखने से नमी नहीं जमेगी और आप हेयर फॉल जैसी समस्या से खुद को बचा सकते हैं।

हेयर स्ट्रेटनिंग से रहे दूर

अगर आप बालों को स्ट्रेट करने के लिए हीटिंग टूल का इस्तेमाल करते हैं तो बारिश के मौसम में इससे दूर ही रहे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस मौसम में बालों की जड़े कमजोर हो जाती है और अगर इन्हें हीट करने से हेयर फॉल बढ़ सकता है।

हेयर मास्क लगाएं

बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क जरूर लगाएं। एलोवेरा जेल का हेयर मास्क बालों को मजबूती देगा और इन्हें शाइनी भी बनाएगा।

ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *