Jalandhar News: हवेली रेस्टोरेंट का अतिक्रमण ढहाने वाली लेडी ATP से काम छीना, लंबी छुट्टी पर गईं पूजा मान, नए ATP और इंस्पैक्टरों में एरिया का हुआ बंटवारा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम जालंधर में आज बिल्डिंग इंस्पैक्टर, एटीपी, ड्राफ्टसमैन, हैड ड्राफ्ट्समैन के कामों का बंटवारा किया गया है। निगम में इस समय दो एमटीपी की तैनाती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि 66 फुटी रोड पर क्यूरो माल के साथ बनी हवेली रैस्टोरेंट के अतिक्रमण ढहाने वाली एटीपी पूजा मान से बिल्डिंग ब्रांच का काम ही वापस ले लिया गया है।

जालंधर के 66 फुटी रोड पर क्यूरो माल के साथ हवेली रेस्टोरेंट द्वारा किया गया अतिक्रमण, जिसे हटाने पर बवाल हुआ था

माना जा रहा है कि हवेली रैस्टोरेंट के अतिक्रमण हटाने के बाद एटीपी पूजा मान पर बड़ा दबाव था। हालांकि हवेली रेस्टोरेंट ने वहीं अतिक्रमण दोबारा कर लिया, लेकिन नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों तक की गई, लेकिन ऊपरी दबाव के कारण किसी भी अधिकारी ने कार्रवाई के लिए आदेश नहीं दिया।

ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You

जिससे पूजा मान लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य़ कारणों से पूजा मान ने लंबी छुट्टी ले ली है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि हवेली के अतिक्रमण पर डिच चलाना पूजा मान पर भारी पड़ा। हैरानी की बात तो यह है कि उस समय सरकारी जिप्सी और अफसरों पर पथराव भी हुआ था, एफआईआर करवाने के लिए भी लिखा गया, लेकिन हवेली रेस्टोरेंट के रसूख के आगे एटीपी की भी नहीं चली।

जालंधर के 66 फुटी रोड पर क्यूरो माल के साथ हवेली रेस्टोरेंट द्वारा किया गया अतिक्रमण, जिसे हटाने पर बवाल हुआ था

अब नगर निगम में दो एमटीपी लगाए गए हैं। विजय कुमार अमृतसर से ट्रांसफर होकर आए हैं, जबकि बलविंदर सिंह लुधियाना से ट्रांसफर होकर जालंधर में एमटीपी तैनात किए गए हैं। एटीपी पूजा मान के स्वास्थ्य कारणों से लंबी छुट्टी पर जाने के बाद बीएंडआर ब्रांच के एसडीओ को एटीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

पढ़ें इंस्पैक्टर, ATP के नाम

जालंधर नगर निगम के इंस्पैक्टर और एटीपी के नाम
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *