डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab Vigilance: राज्य में भ्रष्टचार के विरुद्ध चलाई जा रही मुहीम के तहत आज पंजाब की विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ब्यूरो ने आज रिश्वत लेते पटवारी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक होशियारपुर में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि होशियारपुर जिले के माहिलपुर सब-डिवीजऩ के पटवारी को जायदाद के इंतकाल के बदले 2000 रुपए रिश्वत लेने के दोष में गिरफ़्तार किया है। पटवारी की पहचान जसपाल सिंह निवासी तहसील माहिलपुर जि़ला होशियारपुर के रूप में हुई, जो गांव करीमपुर चाहवाला तहसील बलाचौर, जि़ला SBS नगर का निवासी है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि शिकायतकर्त्ता रणजीत सिंह के पिता गुरनाम सिंह ने गांव के एक अन्य निवासी जीत राम मुताबना (गोद लेने वाला) बुद्धू पुत्र बीर सिंह से गांव सकरूली में 6 कनाल और 5 मरले जमीन खरीदी थी और पत्र नं. 3, 236, तारीख़ 20 जुलाई, 1998 अनुसार इंतकाल भी प्रवान हो गया था। उन्होंने कहा कि किसी त्रुटि के कारण कारण माल विभाग 2002-03 के बाद तैयार की जमाबंदियों में उक्त इंतकाल को अपडेट नहीं कर सका।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
साल 2007 में गुरनाम सिंह की मौत हो गई और जब शिकायतकर्त्ता रणजीत सिंह ने विरासती इंतकाल दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया तो पटवारी जसपाल सिंह ने उसके पास से 10 जून 2023 को 2000 रुपए रिश्वत ली। प्रवक्ता ने बताया कि जांच दौरान यह साबित हुआ कि पटवारी ने रिश्वत ली है जिसके बाद एफ.आई.आर. दर्ज कर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






