डेली संवाद, चंडीगढ़। IBPS Clerk Notification 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) सिलेक्शन ने आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकेशन 2023 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इच्छुक और पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
आईबीपीएस क्लर्क आवेदन प्रक्रिया आज 1 जुलाई से शुरू हो गई है और 21 जुलाई, 2023 को समाप्त होगी। जो उम्मीदवार वास्तव में आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट से विज्ञापन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए।
यदि आवेदक दो राउंड यानी प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तो उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। वेबसाइट पर आवेदन लिंक सक्रिय होने पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, यह जानने के लिए वे नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवारों के पास एक वैध मार्कशीट / डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए कि वे रजिस्ट्रेशन के दिन ग्रेजुएट हैं और उनके ग्रेजुएशन में प्राप्त नंबरों का प्रतिशत दर्शाया जाना चाहिए।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






