Transfers Posting News: जालंधर-लुधियाना-अमृतसर नगर निगम औऱ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों और कमर्चारियों का फिर तबादला, अब 58 का ट्रांसफर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Transfers Posting News: पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग में सुबह, शाम और दोपहर तीनों टाइम तबादले हो रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि सुबह हुए ट्रांसफर के बाद उन्हीं अफसरों को शाम को कहीं अन्य जगह पर तबादला हो जाता है। आज भी निकाय विभाग में तबादले किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: महिला को पीटने और कपड़े फाड़ने वाले प्रापर्टी डीलर को बचाने में जुटी पुलिस

स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने आज फिर से तबादले कर दिया। इस लिस्ट में उन्हीं अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें दो दिन पहले स्थानांतरित किया गया था। कई ऐसे नाम भी हैं, जो जहां से स्थानांतरित होकर आया था, उसे वहीं, दोबारा तबादला कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

पंजाब में लगातार तबादले हो रहे हैं, लेकिन दो दिन में तबादले रद्द कर फिर से अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को उनके मनपसंद शहर भेजना, कुछ औऱ ही संकेत देता है। सूत्र बता रहे हैं कि नगर निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के मुलाजिम इतने पावरफुल हैं, कि वे अपने मनमुताबिक शहर में ड्यूटी करते हैं।

पिछले दिनों करतारपुर से स्थानांतरित होकर बठिंडा भेजे गए संजीव कालिया को होशियारपुर तबादला किया गया है। इसी तरह जालंधर से सीनियर सहायक अजय मल्होत्रा को पिछले दिनों बटाला भेजा गया था, लेकिन मल्होत्रा ने नौकरी ही नहीं ज्वाइन किया, अब मल्होत्रा को अमृतसर ट्रांसफर किया गया है।

पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *