France Riots: नहीं थम रही फ्रांस की आग! पेरिस में मेयर के घर घुसा दी कार, पत्नी और बच्चा घायल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, फ्रांस। France Riots: फ्रांस (France) में पांचवें दिन भी हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। एक किशोर की पुलिसकर्मी द्वारा हत्या के बाद से फैली हिंसा में अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके है। इस बीच प्रदर्शनकारी और हिंसक होते जा रहे हैं। पांचवें दिन भी हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। फ्रांस में प्रदर्शनकारी अपने आपे से बाहर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

आज उनमें से कुछ ने पेरिस के मेयर के घर कार तक घुसा दी जिससे उनकी पत्नी और उनका एक बच्चा घायल हो गया। एल’हे-लेस-रोज़ेस शहर के मेयर विंसेंट जीनब्रून ने ट्वीट कर बताया कि जब उनका परिवार सो रहा था, तब प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने की कोशिश की और उनके घर में एक कार घुसा दी।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

एल’हे-लेस-रोज़ेस शहर के मेयर विंसेंट जीनब्रून ने ट्वीट कर बताया कि जब उनका परिवार सो रहा था, तब प्रदर्शनकारियों ने आग लगाने की कोशिश की और उनके घर में एक कार घुसा दी। मेयर ने ट्वीट कर कहा, पिछली रात डरावनी और अपमानजनक स्थिति को दिखाने वाली थी, मैं इसे कभी नहीं भूल सकता। दंगाइयों द्वारा मेरे घर में कार घुसाने से मेरी पत्नी और मेरा एक बच्चा घायल हो गए हैं। यह हत्या का प्रयास कायरता को दिखाता है।

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें

https://youtu.be/W-4qoS8bTvg
undefined



728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar