डेली संवाद, चंडीगढ़। GST: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को जीएसटी के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वस्तु एवं सेवा कर से आम लोगों को राहत मिली है। 2017 में पेश किए गए कर सुधार से कमोडिटी की कीमतें कम हुईं, कमोडिटी की कीमतें कम हुईं और लोगों को राहत मिली।
जीएसटी की छठी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली कई वस्तुओं पर जीएसटी के तहत कर की दर जीएसटी से पहले की तुलना में काफी कम है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
वित्त मंत्री ने कहा कि दूध, चाय, मिल्क पाउडर, चीनी, खाद्य वनस्पति तेल, मसाले और जूते जैसी 500 रुपये तक की कीमत वाली वस्तुओं पर जीएसटी के तहत 5 फीसदी टैक्स लगेगा, जो पहले 6 से 10 फीसदी था। लागू सीतारमण ने कहा कि हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, साबुन, परफ्यूम और डिटर्जेंट जैसी वस्तुओं पर जीएसटी 28 फीसदी था, जिसे घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि जीएसटी से पहले सामान्य प्रयोजन के बिजली उपकरणों जैसे मिक्सर, ग्राइंडर, रेफ्रिजरेटर, वैक्यूम क्लीनर और टेलीविजन (27 इंच) और वॉशिंग मशीन पर औसत कर 31.5 प्रतिशत था और अब यह घटकर 12 प्रतिशत हो गया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये अब विलासिता की वस्तु नहीं हैं, बल्कि घरेलू काम में इस्तेमाल होती हैं।
मंत्री ने यह भी कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्य सरकारों के राजस्व में भी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी राज्यों का राजस्व बढ़ा है। केंद्र सरकार ने जीएसटी से भी अधिक राशि वसूली है। मंत्री ने कहा कि मुआवजा ट्रांसफर के बाद भी राज्यों का राजस्व बढ़ा है।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






