डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अमृतसर में हिंदू नेता और शिव सेना प्रमुख बृजमोहन सूरी को पुलिस ने शनिवार देर रात हिरासत में ले लिया। पुलिस को अगले दो दिनों तक हिंदू नेता की जान का खतरा बताया जा रहा है। इसके बाद उनकी सुरक्षा में तैनात सभी कर्मचारियों को छुट्टी से वापस बुला लिया गया है। हिंदू नेता के घर से निकलने पर रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
वहीं, जब हिंदू नेता ने अपने ऑफिस जाने की बात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कही तो उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक खतरा है, इसलिए आप घर से बाहर कहीं नहीं जा सकते। इस संबंध में हिंदू नेता ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों से घर से बाहर नहीं निकल सकते। इसका कोई कारण नहीं बताया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी को ड्यूटी पर रहने को कहा गया है। कुछ जवानों को घर की छत पर चढ़ा दियाब गया है। हिंदू नेता ने कहा कि पुलिस ने उन्हें खतरे के बारे में बताया और सुरक्षा कारणों से अगले दो दिनों तक कहीं भी न जाने को कहा।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






