डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) में सोमवार को कर्मचारी हरजिंदर सिंह, वरिष्ठ सहायक को सेवानिवृति के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
अपने मुख्य भाषण में उन्होंने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को ईमानदारी के साथ अपने-अपने पदों पर अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ.एस.के मिश्रा एवं संयुक्त रजिस्ट्रार एवं डीन पी एंड ईपी डॉ आर.पी.एस बेदी ने भी सहकर्मियों के साथ अपने विचार साझा किए।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी के एच.आर विभाग की ओर से किया गया, जिसमें डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. एकोंकार सिंह जोहल की तरफ से कुलपति डॉ. सुशील मित्तल, रजिस्ट्रार डॉ. एस.के मिश्रा एवं डीन पी.एण्ड ई.पी डा.आर पी एस बेदी के हाथों सेवानिवृत्त कर्मचारी हरजिंदर सिंह को सम्मानित करवाया गया। वरिष्ठ सहायक हरजिंदर सिंह यूनिवर्सिटी में आने से पहले भारतीय सेना में थे।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






