डेली संवाद, कनाडा। Punjab News: भारत ने कनाडा में अपने विदेशी मामलों के अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर कनाडा सरकार से चिंता व्यक्त की है। भारत सरकार ने दावा किया है कि हाल ही में कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की रैली को लेकर पोस्टर बांटे गए हैं, जिसमें ओटावा में उच्चायुक्त और टोरंटो में महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को निशाना बनाने की बात कही गई है।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खालिस्तान समर्थकों ने 8 जुलाई को कनाडा में खालिस्तान फ्रीडम रैली आयोजित करने की योजना बनाई है। यह रैली खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निर्जर की हत्या के विरोध में बुलाई गई है। खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख निर्जर की 18 जून को कनाडा के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।निर्जर को गुरुद्वारा की पार्किंग में गोली मार दी गई थी।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
बता दें कि हरदीप सिंह निझर भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। भारत में हिंसा और अपराध के कई मामलों में उसका नाम सामने आया। हरदीप निर्जर पर पंजाब में टारगेट किलिंग का आरोप था। इसके अलावा निर्जर अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और कनाडा में भारतीय मिशनों के बाहर भारत विरोधी प्रदर्शनों की योजना बनाता था।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






