डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर पंजाब के जिले होशियारपुर से सामने आ रही है। खबर है कि होशियारपुर में धारा 144 लगा दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक DC कोमल मित्तल ने यह आदेश जारी किए हैं, यह आदेश 20 जुलाई तक लागू रहेंगे।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह फैसला पंजाब बोर्ड की 8वीं की परीक्षाएं को देखते हुए लिया गया है। वाइस चेयमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी पत्र के अनुसार 4 जुलाई से 15 जुलाई तक 8वीं के री-अपीयर एग्जाम हैं।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
जिसके चलते जिले में एग्जाम के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। ऐसे में 20 जुलाई तक जिले की सीमा के अंदर सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के घेरे में 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी।