डेली संवाद जालंधर। Jalandhar News: आज जालंधर इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक फगवाड़ा मार्केट में प्रधान जॉय मलिक की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मार्किट कीगर्मियों की छुट्टियां के बारे में फ़ैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
इस बार गर्मियों की छुट्टियाँ 6 जुलाई से 9 जुलाई तक की जाएगी। यहां हम आपको बता दे कि इस दौरान फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, चाहार बाग, भगत सिंह चौक ओर पंजपीर बाज़ार की सभी दुकानें पुरी तरह से बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
इस मौके पर जॉय मलिक प्रधान, संजय कोचर, गगन छाबड़ा, मनोज कपिला, सुरेश गुप्ता, संजीव तलवाड़ टी सी एस बेदी, रमन मेहता, सतवीर लवली, राजन चोपड़ा, अशोक गुप्ता सेतिया, विशाल मलिक, भारत काकड़िया, हरमीत सिंह,पीयूष बल्देव आहूजा, अवतार सिंह, जिममी, जुगनू चोपड़ा उपस्थित रहे।