डेली संवाद, चंडीगढ़। LPG Cylinder Price Hike: आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। तेल वितरण कंपनियों द्वारा LPG कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत पहले के 1875.50 रुपये से बढ़कर 1882.50 रुपये हो गई है। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत पहले के 1725 रुपये से बढ़कर 1732 रुपये हो गई है। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1937 रुपये से बढ़कर 1944 रुपये हो गई है। इससे पहले जून में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 83 रुपये और मई में 172 रुपये की कटौती की गई थी।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमतें अपरिवर्तित हैं। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है। आपको बता दें कि देश में घरेलू एलपीजी गैस की कीमत में आखिरी बार बदलाव एक साल पहले हुआ था।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें






