डेली संवाद, कनाडा। Punjab News: भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी हरदीप निज्जर की कनाडा में हत्या के बाद खालिस्तानी समर्थक गुस्से में हैं। कनाडा के टोरंटो में कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने ‘किल इंडिया’ के पोस्टर चिपकाने शुरू कर दिए हैं। इन पोस्टरों में जहां 8 जुलाई को होने वाली ‘फ्रीडम रैली’ की जानकारी दी गई है, वहीं निज्जर की हत्या के लिए दूतावास के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जारी किए गए पोस्टर में कनाडा के ओटावा में भारतीय दूतावास के उच्चायुक्त संजीव कुमार वर्मा और टोरंटो में महावाणिज्य दूतावास अपूर्व श्रीवास्तव की तस्वीरें भी हैं। इन तस्वीरों वाले पोस्टर पर लिखा है, ‘टोरंटो में हत्यारे’। उधर, कनाडा सरकार ने भी इस बात का संज्ञान लिया है कि खालिस्तानियों ने यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल कर टोरंटो में चिपकाया है।
ये भी पढ़ें: महिला कर्मचारी से डिप्टी डायरेक्टर बोला- I Love You
कनाडा के विदेश मंत्री मिलोनी जॉली ने कहा कि कनाडा सरकार भारतीय दूतावास के अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। भारत सरकार ने इस मुद्दे को कनाडा के सामने भी उठाया है। मंत्री ने कहा है कि खालिस्तानी समर्थकों के 8 जुलाई को विरोध प्रदर्शन करने की योजना के बारे में सोशल मीडिया के जरिए फैलाया बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें







