डेली संवाद, चंडीगढ़। Maruti Invicto: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज घरेलू बाजार में अपनी नई 7-सीटर कार Maruti Invicto को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। सुजुकी और टोयोटा के एग्रीमेंट के तौर पर तैयार ये कार मौजूदा टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड है। हालांकि कंपनी ने इस कार के लुक और फीचर्स में कुछ बदलाव जरूर किए हैं, जो कि इसे इनोवा से अलग बनाते है।
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस MPV की शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप मॉडल के लिए 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में Invicto की ऑफिशियल बुकिंग शुरू की थी, जिसे कंपनी के प्रीमियम NEXA डीलरशिप के अलावा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
कार की बुकिंग के लिए आपको 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा। इस कार को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, जो कि सिंगल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। मारुति सुजुकी ने इसे 7-सीटर और 6-सीटर दोनों लेआउट के साथ बाजार में उतारा है। देखने में यह काफी Innova Hycross जैसी ही है, लेकिन जैसा कि हमने बताया कि इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
फ्रंट में इसके स्पिलिट क्रोम ग्रिल और स्लिक LED हेडलैंप के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। इसमें फॉक्स स्किड प्लेट को भी फ्रंट बंपर में शामिल किया गया है इसका साइड प्रोफाइल इनोवा जैसा ही है, लेकिन इसमें डायमंड कट् अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में नए डिज़ाइन का थ्री-ब्लॉक टेललैंप देखने को मिलता।