Punjab Politics: पंजाब में एक बार फिर साथ आएंगे अकाली-भाजपा! हरसिमरत कौर बादल फिर बन सकती हैं मंत्री, बैठकों का दौर जारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab Politics: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच गठबंधन हो सकता है। बेशक बीजेपी के कुछ स्थानीय नेता इससे सहमत नहीं हैं लेकिन केंद्रीय नेतृत्व इससे खुश है। जानकारी मिल रही है कि शिरोमणि अकाली दल का रुख भी भारतीय जनता पार्टी के प्रति नरम हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन तय हो गया है. दोनों पार्टियों के बीच सीटों के फॉर्मूले से लेकर चुनावी रणनीति तक सब कुछ तय हो चुका है। अब सिर्फ गठबंधन की घोषणा का इंतजार होना बाकी है। यहां यह बताया जरूरी होगी कि दोनों पक्षों की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप

सूत्रों के मुताबिक इस बार गठबंधन की पहल अकाली दल नहीं बल्कि बीजेपी कर रही है। इसका मुख्य कारण विपक्षी दलों का महागठबंधन बताया जा रहा है। इस बात की भी जानकारी मिल रही है कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने दिल्ली में है। गठबंधन की शर्तें तय करने के लिए वह वहां बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा

इस बीच यह भी चर्चा है कि पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल 5 जुलाई को पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वे नए गठबंधन की नई शर्तों को फिर से पदाधिकारियों के सामने रखेंगे और उनकी राय लेंगे। इसके बाद सुखबीर बादल ने 6 जुलाई को शिरोमणि अकाली दल कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। पदाधिकारियों की बैठक में जो भी बातें सामने आएंगी उस पर कोर कमेटी की बैठक में चर्चा होगी।

Video- सीएम भगवंत मान ने सुखबीर बादल की खोल दी पोल, देखें

CM Bhagwant Mann ने Sukhbir Badal की खोल दी पोल | Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *