डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोने और चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार 6 जुलाई को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोना फिर 100 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। इससे पहले बुधवार को इसकी कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन वहीं अगर चांदी की कीमत की बात करें तो गुरुवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आपको बता दें कि टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के कारण सोने और चांदी की कीमतें हर दिन बढ़ रही हैं। पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में 6 जुलाई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद सोने की कीमत 55,250 रुपये हो गई। इससे पहले 5 जुलाई को इसकी कीमत 55150 रुपये थी। वहीं 4 जुलाई को इसकी कीमत 55,050 रुपये थी।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
22 कैरेट के अलावा अगर 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की बात करें तो इसकी कीमत गुरुवार को 110 रुपये बढ़कर 59110 रुपये हो गई। इससे पहले 5 जुलाई को इसकी कीमत 59000 रुपये थी। सराफा कारोबारी विश्वजीत वर्मा ने बताया कि जुलाई माह में सोने की कीमत में हर दिन थोड़ी बढ़ोतरी हो रही है। उम्मीद है कि सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
सोने के अलावा चांदी की कीमत की बात करें तो गुरुवार को इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार में चांदी की कीमत 75,800 रुपये थी। इससे पहले 5 जुलाई को भी यही रेट था। वहीं, 4 जुलाई को इसकी कीमत 75,500 रुपये थी। इससे पहले 3 जुलाई को इसकी कीमत 75,700 रुपये थी। 2 और 1 जुलाई को इसकी कीमत 74,800 रुपये थी, जबकि 30 जून को इसकी कीमत 75,300 रुपये थी।