डेली संवाद, लुधियाना। Crime News: पंजाब के जिले लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना में एक बार फिर ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना में एक ही परिवार के 3 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
यह घटना थाना सलेम टाबरी के अधीन आते न्यू जनकपुरी में हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी सुबह 10 बजे लगी, जब दूध देने वाला व्यक्ति उनके घर आया। बताया जा रहा है कि बहू-बेटे की तेजधार हथियारों से हत्या की गई है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
बताया जा रहा है कि जब दूध देने वाला दूध देने आया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। शक होने पर उसने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तीन लाशें पड़ी हुई थी। जिनमें 2 बैड पर और एक उसी कमरे में नीचे फर्श पर पड़ी थी।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। जांच में पता चला कि लाशें 2 दिन पुरानी है। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही आसपास के CCTV कैमरे को भी खंगाला जा रहा हैं।