डेली संवाद, उत्तराखंड। Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra) में लगातार बारिश हो रही है। हालांकि, बारिश के बावजूद तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। धाम में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्री बीमार भी पड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
वहीं डीडीआरएफ और एसडीआरएफ कर्मी बीमार तीर्थयात्रियों के लिए राजदूत के रूप में कार्य कर रहे हैं। बरसात के मौसम में भी सुरक्षाकर्मी बीमार यात्रियों को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं। जून माह तक धाम में बर्फबारी होती रही। इसके साथ ही धाम में बारिश का दौर भी जारी है. हालांकि, इस बार बर्फबारी और बारिश के बीच रिकॉर्ड 11 लाख 20 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
हालांकि, मानसून सीजन शुरू होने के साथ ही धाम के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या कम हो गई है। तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करते हुए प्रतिदिन तीन हजार से अधिक यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं। फुटपाथ पर लगातार बारिश होने से यात्री बारिश में भीग कर बीमार हो रहे हैं।