डेली संवाद, चंडीगढ़। Korean singer Lee Sang Eun: कोरियन इंडस्ट्री से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। कोरियन इंडस्ट्री की सोप्रानो सिंगर ली सांग यून का निधन हो गया है। वह 46 वर्ष की थीं। उनका निधन इवेंट में परफॉर्म करने के पहले ही हो गया है। वह अपनी परफॉर्मेंस से कुछ देर पहले बाथरूम में गईं थी, इसके बाद वह वहीं मृत पाई गईं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इवेंट के एक स्टाफ को उनकी डेड बॉडी मिली है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
उसी ने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यूं अचानकर चले जाने से इंडस्ट्री सदमें में चली गई है। कोरियाई मीडिया के अनुसार, ली 6 जुलाई को एक इवेंट में परफॉर्म करने वाली थी। वह अपनी परफॉर्मेंस के लिए बैकस्टेज में इंतजार कर रहीं थी। थोड़ी देर बाद वह अचानक गायब हो गईं और वापस नहीं आईं। इसके बाद लोग उन्हें ढूंढने लगे।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
इसी बीच एक मेंबर को उनकी डेड बॉडी बाथरूम में मिली। वहां मौजूद एक स्टाफ ने बताया- ली सांग के स्टेज पर आने का वक्त हो रहा था, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थीं। जब मैंने उन्हें ढूंढना शुरू किया तो वो बाथरूम के फ्लोर पर पड़ी हुई मिलीं। आपको बता दें, ली सांग एक सोप्रानो सिंगर थीं। उनका सिंगिंग करियर भी बेहद शानदार रहा। ली ने सियोल की नेशनल यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी, यहीं से उन्हें संगीत में दिलचस्पी आई।