डेली संवाद, लुधियाना। Ludhiana News: पंजाब की प्रसिद्ध जिंदल फाइन इंडस्ट्रीज और जिंदल कोटेक्स लिमिटेड के मालिक यशपाल जिंदल, रमेश जिंदल और राजिंदर जिंदल की माता श्रीमती विद्यावती जिंदल का निधन हो गया है।
श्रीमती विद्यावंती जिंदल पत्नी स्वर्गीय श्री जगदीश राय जिंदल की 9 जुलाई 2023 को निधन हो गया। उनका दाह संस्कार कल सोमवार 10 जुलाई को सुबह 11.30 बजे केवीएम स्कूल के पीछे सिविल लाइन्स श्मशान घाट में होगा।
जिंदल फाइन इंडस्ट्रीज और जिंदल कोटेक्स लिमिटेड के मालिक यशपाल जिंदल, रमेश जिंदल और राजिंदर जिंदल ने बताया कि माता श्रीमती विद्या जिंदल जी की अंतिम यात्रा उनके निवास डी 29 सराभा नगर, लुधियाना से सिविल लाइन श्मशानघाट के लिए 10 जुलाई को सुबह 11.30 बजे निकलेगी।
श्रीमती जिंदल के निधन पर लुधियाना और जालंधर की इंडस्ट्री में शोक है। पंजाब के तमाम उद्योगपतियों, समाज सेवी संगठनों और धार्मिक संगठनों के लोगों ने शोक व्यक्त किया है। यूसीपीएमए के डीएस चावला ने शोक जताते हुए ईश्वर से प्रार्थन की है कि श्रीमती जिंदल को प्रभु अपने चरणों में स्थान प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






