डेली संवाद, पटियाला। Weather Punjab: पंजाब में भारी बारिश के कारण पटियाला में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। पटियाला जिले में से निकलने वाला घग्गर दरिया व इसके साथ पड़ती नदियां टांगरी, मारकंडा, पटियाला नदी उफान पर हैं तथा इनमें पानी का बहाव खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
घग्गर इस समय खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है जिसके कारण डीसी पटियाला-कम-जिला मैजिस्ट्रेट साक्षी साहनी ने 3 दिनों के लिए हाई अलर्ट के आदेश जारी किए हैं। बनूड़ के नजदीक घग्गर दरिया में दरार पड़ने से 1 फाच्र्यूनर कार पानी में बह गई और कई गांवों में पानी भर गया।
दूसरी ओर पंजाब के सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, डीसी साक्षी साहनी, एडीसी गुरप्रीत सिंह थिंद ने अपने अधिकारियों की पूरी टीम के साथ पटियाला नदी व अन्य क्षेत्रों का दौरा किया और पटियाला नदी के आस-पास रहते लोगों को अपील की है कि तुरंत वे निचले क्षेत्र छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर पहुंच जाएं।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
इसके साथ ही देवीगढ़ रोड पर पड़ते प्रेम बाग पैलेस को टैंपरेरी रैन बसेरा बना दिया गया है। सेहत मंत्री ने इस मौके लोगों को अपील की है कि वे कोई भी खतरा मोल न लें। वहीं, पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इन इलाकों में विधायक, मंत्री और अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






