डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि जालंधर के सब डिवीजन शाहकोट में लोहियां इलाके में लक्खे दिआं छन्ना में 2 जगह धुस्सी बांध टूट गया है। जिसके कारण आस पास के गांव में जलभराव हो गया है। वहीं लोगों को रेस्क्यू करने के लिए देर रात से NDRF की टीम का ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
बताया जा रहा है कि पहले बांध में रिसाव हुआ, जो कोशिशों के बावजूद पूरा नहीं हुआ और कुछ देर बाद दरार पड़ने लगी, जिससे की बांध टूट गया। इससे शाहकोट के आसपास के गांवों में बाढ़ आ गई, जिसके बाद एन. डी.आर.एफ. द्वारा बचाव कार्य चलाया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि प्रशासन ने सतलुज में बढ़ रहे पानी के खतरे को देखते हुए शाहकोट उपमंडल के बाढ़ प्रभावित 50 गावों को खाली करवाने का अभियान छेड़ दिया है। सतलुज दरिया के पानी से बचाव के लिए बनाया गया धुस्सी लक्खे दियां छनना गांव के पास बांध टूटा है।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






