कोलकाता। West Bengal Election Results: पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। इससे पहले, 8 जुलाई को हुए चुनाव में हिंसा, बूथ कैप्चरिंग,और मतदाताओं को डराने-धमकाने की कई खबरें सामने आई थीं।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
पंचायत चुनाव को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में कई लोगों के गिरफ्तार होने को लेकर ममता बनर्जी सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है। आठ जुलाई को मतदान के दौरान हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गई थी।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन स्थिति का जायजा लेने के लिए भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा करेंगे। इससे पहले, उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






