डेली संवाद, चंडीगढ़। GST Council Meeting: मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में दिल्ली के विज्ञान भवन में जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक (GST Council Meeting) हुई। जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक के दौरान सिनेमाघरों में मिलने वाले खाने-पीने के सामान पर जीएसटी घटाने पर सहमति बनी है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
इसके साथ ही ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो, घुड़दौड़ अब और महंगी हो जाएगी। इन पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही काउंसिल (GST काउंसिल) की बैठक में जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन को मंजूरी दे दी गई है। इसके अलावा कोलकाता में जीएसटी ट्रिब्यूनल की दो बेंच बनाने पर भी सहमति बनी है।
बैठक में फिटमेंट पैनल की सभी सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है। काउंसिल ने सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों पर लगने वाले जीएसटी में बड़ी कटौती की है। अब सिनेमाघरों में खाने-पीने की चीजों पर सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी लगेगा, इससे पहले पहले यह 18% जीएसटी था।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि परिषद ने कैंसर की दवा डायनटुक्सिमैब और दुर्लभ बीमारियों में इस्तेमाल होने वाले विशेष चिकित्सीय खाद्य उत्पाद (एफएसएमपी) के आयात पर जीएसटी से राहत देने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए जीएसटी कानून में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।