डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: कश्यप समाज, संतोषी नगर की तरफ से पिछली बार की तरह इस साल भी श्री बाला जी एवं खाटू श्याम जी की विशाल चौंकी करवाई जा रही है। ये चौंकी 18 जुलाई शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक होगी। इस संबंधी कश्यप समाज ने आज भाजपा के पूर्व देहाती प्रधान स. अमरजीत सिंह अमरी को निमंत्रण पत्र दिया।
ये भी पढ़ें: प्रॉपर्टी डीलर ने महिला को पीटा, कपड़े भी फाड़े, भारी हंगामा
अमरी ने कहा कि कश्यप समाज सामाजिक, धार्मिक कार्यों में हमेशा से अग्रणी रहा है और इस बार के धार्मिक आयोजन में वह खुद शमूलियत करके खुद के जीवन को धन्य करेंगे। अमरी ने कहा कि कश्यप समाज समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है जोकि सराहनीय हैं।
ये भी पढ़ें: प्रमुख उद्योगपति पर युवती ने लगाए शारीरिक शोषण का आरोप
इस अवसर पर प्रधान कमल पप्पू, बाबी, गोलू, गिरीश कुमार, आकाश, हरिकृष्ण, नरेश, सुधीर ने उपस्थित थे। प्रधान कमल पप्पू ने कहा कि वे सभी लोगों से अपील करते हैं कि 18 जुलाई को होने वाली श्री बाला जी एवं खाटू श्याम जी की विशाल चौंकी में अवश्य भाग लें। उन्होंने कहा कि चौंकी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसमें दीपक सरगम एवं उनके साथी प्रभु महिमा का गुणगान करेंगे।
VIDEO- नूरां सिस्टर्स ने लूट ली महफिल | अली… अली … पर सब को झुमाया






